पाकिस्तान में Kiss करने को क्या बोलते हैं वहां के लोग?

भारत और पाकिस्तान साथ आजाद हुए और दोनों देशों में कई चीजों एक जैसी ही हैं.

पाकिस्तान के लोग भी हिंदी की तरह ही बोलते हैं,

मगर इसमें उर्दू के शब्द काफी ज्यादा होते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं वहां के लोग 'किस' को क्या बोलते हैं?

पाकिस्तान में उर्दू का प्रभाव ज्यादा होने की वजह से आमबोल चाल में उर्दू ही बोली जाती है.

ऐसे में अगर देखें कि Kiss को उर्दू में क्या बोलते हैं तो वो ऐसा शब्द है, जो भारत में शायद ही आपने सुना होगा.

रेख्ता डिक्शनरी के अनुसार, उर्दू में Kiss के लिए बोसा लेना शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.