भारतीय मार्केट में गेमिंग लवर्स के लिए Realme ने अपना एक और धांसू गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है,
जिसका नाम है Realme NARZO 70 Turbo 5G। ये बेहतरीन स्मार्टफोन बेहद ही तगड़े प्रोसेसर के साथ आया है,
Realme NARZO 70 Turbo 5G में कंपनी ने 6.67 इंच का सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले दिया है,
जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 92.65% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 6,000,000:1 कंट्रास्ट रेश
ियो और 16.7 मिलियन रंगों का सपोर्ट उपलब्ध है।
वहीं इस डिस्प्ले पर 106 प्रतिशत NTSC के कलर गैमट के साथ 180Hz की टच सैंपलिंग रेट,
600निट्स सामान्य और 1200निट्स तक हाई ब्राइटनेस भी दी गई है।
इसके अलावा सुरक्षा के लिए इस स्क्रीन पर आपको AG DT Star 2
ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है
जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक अन्य लेंस दिया गया है।
Realme NARZO 70 Turbo 5G में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी गई है,
इसके 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
view