पुष्पा 2 बनी तूफानी सिर्फ 16 दिनों में हजार करोड़ के पार की कमाई

पुष्पा 2 ने अब तक वर्ल्ड वाइड का टोटल कलेक्शन 1500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है

और भारत में फिल्म ने 16 दिन में हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है

फिल्म पहले ही दिन में 164.26 करोड़ की जबरदस्त कलेक्शन किया था

और आठवें दिन में 725.08 करोड़ की कमाई की थी

और पुष्पा 2 ने 15 दिन में भारत में कलेक्शन 989.16 करोड़ कलेक्शन किया था

पुष्पा 2 की सॉल्व दिन की कुल कमाई अब तक 1004.54 करोड रुपए की कमाई हो गई है