आज यानी 9 सितंबर 2024 को अपना बहुप्रतिक्षित फ्लिप फोन मोटो रेजर 50 को लॉन्च कर दिया है.
इससे पहले कंपनी ने इसी साल अपना रेज़र 50 अल्ट्रा (Moto Razr 50 Ultra) फोन भी लॉन्च किया
था.
नए मोटोरोला रेज़र 50 में 3.6 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले है,
जिसमें 90 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट और 1,700 निट्स की प
ीक ब्राइटनेस मिलता है.
इस फोन में मेन स्क्रीन 6.9 इंच की है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है.
रेज़र 50 को IPX8 रेटिंग भी दी गई है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होगा.
पावर के लिए मोटोरोला ने रेज़र 50 में 4,200 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है.
ये बैटरी 30W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13MP का अल्ट्रावाइड प्लस मैक्रो सेंसर दिया गया है.
कंपनी ने इस फोन की कीमत 64,999 रुपये रखी है.
next