मिर्जापुर सीजन 3 के बाद मेकर्स इसका बोनस एपिसोड लेकर वापस लौटे हैं.

 तो चलिए देखते हैं कि मुन्ना भइया की एंट्री के साथ यह कितने बजे ओटीटी पर आ रहा है.

मिर्जापुर 3 बोनस एपिसोड की बात करें तो इसमें सारी वही स्टारकास्ट नजर आने वाली है,

जो कि मिर्जापुर 3 में दिखी थी, बस नई एंट्री मुन्ना भइया की हुई है

 वो भी वह एपिसोड में नरेशन करते दिख रहे हैं.

25 मिनट के इस एपिसोड में सिर्फ सीरीज के डिलीट किए गए सीन हैं.

 ऐसे में जिन सीन्स को आपने सीजन 3 में मिस कर दिया था,

वही इसबार आपको देखने को मिलने वाले हैं.