मिर्जापुर सीजन 3 के बाद मेकर्स इसका बोनस एपिसोड लेकर वापस लौटे हैं.
तो चलिए देखते हैं कि मुन्ना भइया की एंट्री के साथ यह कितने बजे ओटी
टी पर आ रहा है.
मिर्जापुर के दो सीजन को तो जनता का भरपूर प्यार मिला,
लेकिन तीसरे सीजन में मेकर्स के एक प्लान के चलते दर्
शकों ने इसे प्यार देने की बजाय नकार दिया.
क्योंकि फैंस को तीसरे सीजन में सबसे ज्यादा मुन्ना भइया की कमी खली.
ऐसे में मेकर्स ने फिर से दांव खेला और शो को सिग्नेचर स्टाइल में वाप
स लाने के लिए बोनस एपिसोड की घोषणा कर दी.
अब 10 लंबे-लंबे एपिसोड देखकर पक चुके फैंस के मिर्जापुर का बोनस एपिसोड कुछ कमाल लेकर आ रहा है.
अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा की कि मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 को रिली
ज किया जाएगा.
चूंकि अमेजन प्राइम वीडियो पर नई रिलीज आम तौर पर आधी रात को लाइव होती हैं,
view