1 लीटर पानी से 150 किलोमीटर तक दौड़ेगा यह स्कूटर

भारतीय कंपनी joy e-bike ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में पानी से चलने वाली स्कूटर का कॉन्सेप्ट पेश किया था

अभी इसकी लांचिंग को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है हालांकि 2025 में इसकी झलक देखने को मिल सकती है

जया बाइक की पैरंट कंपनी हाइड्रोजन ब्लू सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है

कंपनी ने भारत मोबिलिटी शो में पानी से चलने वाली स्कूटर को पेश किया था जो डिस्टिल्ड वॉटर पर चलती है

स्कूटर की टेक्नोलॉजी पानी के molecules को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन को अलग करती है

जब हाइड्रोजन के मॉलेक्युलिस अलग हो जाते हैं तो यह हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर उसे करता है