Apple कंपनी ने आखिरकार भातरीय मार्केट में अपने नए iPhone को लॉन्च कर दिया है,
जिसका नाम है iPhone 16। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को नया लुक और डिजाइन के साथ कई नए फीचर्स से भी लैस रखा है,
iPhone 16 में कंपनी ने 2556 x 1179 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन की पेशकश की ह
ै,
iPhone 16 में कंपनी ने 2556 x 1179 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस 6.1-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन की पेशकश की ह
ै,
जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। बता दें कि ये एक Dynamic Island डिस्प्ले है,
जिसपर 2,000निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स मिल ज
ाते हैं।
बता दें कि iPhone 16 में कंपनी ने इस बार पहले से बेहतर Apple का A18 चिपसेट लगा
या है,
जो iPhone 15 में मौजूद ए18 बायोनिक चिप से 2 गुणा ज्यादा फास्ट है। यह 6-कोर सीपीयू है
जिसमें ट्रू टोन फ्लैश से लैस 48 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 120° फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट कर
ने वाला 12 मेगापिक्सल 2एक्स टेलीफोटो लेंस मौजूद है
इस स्मार्टफोन में 3,561mAh की बैटरी दी गई है। वहीं ये स्मार्टफोन 25W MagSafe wireless charging तथा 15W Qi wireless charging को भी सपोर
्ट करता है।
iPhone 16 को भारतीय मार्केट में 2 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें 79,999 रुपए से शुरू होती हैं।