12GB रेम और 256GB स्टोरेज के साथ Samsung को धूल चाटने आया Vivo T3 Ultra , आज हुआ लॉन्च

4 Min Read
Vivo T3 Ultra
Advertisement

Vivo T3 Ultra नमस्कार दोस्तों क्या आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हो| तो आज ही vivo ने अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Vivo T3 Ultra | यह फोन आज दोफेर 12 बजे लॉन्च होगा | इस अपकमिंग फोन इस अपकमिंग फोन मे क्या खूबिया है जो आपको पसंद आ सकती है | तो चालिए जाने है इसके फीचर के बारे मे

Advertisement

Vivo T3 Ultra Specification

प्रोसेसेर: अगर इस फोन के प्रोसेसेर की बात करे तो इसमे आपको Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट मिले गया और फोन मे 4 nm चिपसेट के साथ आए गया| इस फोन को अडवांस APU फिज़ेन टेक्नॉलजी के साथ आएगा जो विडिओ एडिटिंग और गेमिंग के लिए काफी मदद करे गया

Vivo T3 Ultra

रेम और स्टोरेज : इस फोन मे 24 GB(12GB+12GB) रेम के साथ लाया गया है | इस स्मार्ट फोन का उपयोग एक साथ कई टैब ओपन करने के साथ किया जा सकता है

बैटरी: VIVO के इस फोन मे आपको लंबे समय तक चलने वाली 5500mHA बड़ी बैटरी के साथ लाया गया है | कॉम्पनी का दावा है की इस स्मार्टफोन की 9 घंटे से ज़्याद गमिग की जा सकती है यह फोन 65+ घंटों मे म्यूजिक स्ट्रीम के साथ लाया गया है

Advertisement

डिस्प्ले: वीवो के इस फोन को 3D कर्व्ड स्क्रीन 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है।

कैमरा: कैमरा की बात करें तो वीवो के इस फोन मे 50 MP Sony IMX921 OIS Camera, 8 MP Ultra Wide-Angle Camera और Exclusive Smart Aura Light के साथ लाया जा रहा है। फोन 50 MP Group Selfie Camera के साथ लाया जा रहा है। जिसमे आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।

Vivo T3 Ultra की कीमत

अब अगर इसके कीमत के बारे मे बात करे तो यह स्मार्ट फोन भारत मे 3 वयरियंट मे लॉन्च होगा

  • पहेले बेरियंट (8GB+128GB) की कीमत 30,999 रुपए है
  • दूसरे बेरियंट (8GB+256GB) की कीमत भारतीय मार्केट मे 32,999 रुपये है
  • तीसरे बेरियंट (12GB+256GB) की भारतीय मार्केट मे कीमत 34,999 रुपये है

ये भी पड़े…..

Advertisement
Share This Article
Follow:
मेरा नाम Malikhan Rajput है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंटेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version