Vivo T3 PRO 5G: Vivo के स्मार्टफोन को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है पसंद करने की वजह यह है कि इसके तगड़े फीचर ग्राहकों को कभी निराश नहीं करते हैं| हाल ही में कंपनी ने अपने एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Vivo T3 PRO 5G को मार्केट में लॉन्च किया है| इस फोन में काफी तगड़े फीचर देखने को मिलेंगे| तो ऐसे में लिए जानते हैं इसके फीचर के बारे में
Table of Contents
Vivo T3 PRO 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: इस फोन में आपको 6.77 इंच की कवर्ड अमोलेड स्क्रीन दी गई है. फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 120 hZ रिफ्रेश रेट,4500 नीड्स की पिक ब्राइटनेस समेत कई खास फीचर दिए गए हैं
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. ज्योग्राफिक के लिए Adreno 720 GPU के साथ आता है
सॉफ्टवेयर: यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट फन टच OS 14 पर रन करता है
बैक कैमरा: इन फोन के पीछे हिस्से पर 50 एमपी सोनी IMX882 OIS सेंसर के साथ 8 एमपी का एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में एक एलइडी फ्लैशलाइट भी दी गई है
फ्रंट कैमरा: इस फोन के अगले हिस्से में 16 एमपी का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए काम करेगा.
बैटरी और फास्ट चार्जिंग: इस फोन में 5500 mAH की बैटरी दी गई है जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है
कनेक्टिविटी: इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Dual SIM, 5G ,4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और GPS समय का एक्टिविटी के साथ कई फीचर दिए गए हैं
कीमत: Vivo ने अपने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है इसके पहले वेरिएंट (8GB+128GB) की कीमत 24,999 रुपए है. और दूसरे वेरिएंट (8GB+256GB) की कीमत 26,999 रुपए है
read more….
- मात्र ₹15000 में घर ले जाएं, 50 km की माइलेज वाली बाइक Yamaha MT 15 bike
- Yamaha कि इस धांसू बाइक को मात्र 50 हजार में खरीदें, धांसू अनजान और स्टाइलिश लुक, जान यहां पर
- Odysse Vader Electric बाइक एक चार्ज में चलती है 100 किलोमीटर कीमत है बेहद कम,जाने पावरफूल फीचर
- पुराना Chetak Ev अब गया नए अंदाज में,123 किलोमीटर की रेंज, जाने कीमत और फीचर