Tecno ने अपना फ़ोल्डबले स्मार्ट फोन को मार्केट मे लॉन्च कर दिया है,ये स्मार्टफोन लुक के मामले मे काफी शानदार है इस फोलडएबेल स्मार्ट फोन के कई तगड़े फीचर दिए गए है जिसे यह सैमसंग के फोलडएबेल स्मार्ट फोन को टक्कर देगा जिसका नाम है Tecno Phantom V Fold 2 5G. जल्द ही इस फोन को भारतीय मार्केट मे पेश किया जाएगा,तो आई जानते है इसके फीचर के बारे मे
Tecno Phantom V Fold 2 5G स्पेसिफिकैशन
डिस्प्ले: कंपनी ने Tecno Phantom V Fold 2 5g फोन में 6.42 इंच का फुल एचडी+ AMOLED आउटर डिस्प्ले दे रही है। वहीं, इसका 2K+ रेजॉलूशन वाला इनर डिस्प्ले 7.85 इंच का है
प्रोसेसर: दमदार प्रोसेसिंग के लिए Tecno Phantom V Fold 2 5G स्मार्ट फोन मे 4nm क्लास और TSMC N4 उत्पादन प्रक्रिया पर बना है Media tek Dimensity 9000+ चिपसेट लगाया गया है| ये प्रोसेसेर 3.2 GHz तक की अधिकतम क्लाक स्पीड पर रन करता है
कैमरा: अब अगर कैमरा की बात करे तो Tecno Phantom V Fold 2 5G स्मार्ट फोन मे आपको बैक पेनल पर तीन 50 एमपी के कैमरा मुजूद है | जिसमे IOS के साथ 50 एमपी का प्राइमरी ओमनीविज़न लेस 2X आप्टिकल ज़ूम वाला 50 एमपी का पोर्टेड कैमरा और 20 X डिजिटल ज़ूम लेस वाला 50 एमपी का अल्ट्रावाईट कैमरा मौजूद है| बही सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए इस स्मार्ट फोन मे 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है
बैटरी:Tecno Phantom V Fold 2 5G मे काफी लंबे समय के लिए इस फोन मे 5,750 MHA के तगड़ी बेटरी दी गई है जिसके साथ 70W फास्ट चार्जिंग और 15 W बाएरलेस तकनीकी का सपोर्ट करता है
Tecno Phantom V Fold 2 5G की कीमत
अब इसके कीमत के बारे मे बात करे तो Tecno Phantom V Fold 2 5G को सिगल स्टोरेज वेरीटंत 12GB रेम और 512 GB इंटर्नेल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,009 डालर है यनी की भारतीय मार्केट मे लगभग 93 हजार रुपए
ये भी पड़े …….