Puspha 2 ने 18 दोनों में तोड़ा ‘Baahubali 2’ और ‘Dangal’ का रिकॉर्ड, बनी भारत की नंबर वन फिल्म

4 Min Read
Puspha 2 Collection Day 18
Advertisement

Puspha 2 Collection Day 18 अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड सेट किए हैं| रिलीज के 18 दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है| पावर तोड़ कमाई करते हुए बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है| और इसी के साथ में इंडिया के नंबर वन कमाई करने वाली फिल्म में से एक हो गई है

Advertisement

नमस्कार दोस्तों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड सेट किए हैं| रिलीज की 18 दिन भी फिल्म ने कमाई के मामले में भी प्रभास की फिल्म का 7 सालों से सेट किया गया रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है| सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 ने 18 दिन में सबसे तेज कमाई का रिकॉर्ड बनाया है| Puspha 2 द रूल ने एडवांस बुकिंग से ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे और ओपनिंग डे पर कई सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था| पुष्पा 2 ने 18 दिन भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनाकर अपना जलवा दुनिया को दिखाया है

Puspha 2 Collection Day 18

Puspha 2 Box office Collection Day 18

फिल्म पुष्पा 2 ने अपने 18 दिन धांसू कमाई करते हुए एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है| सेंसरी की रिपोर्ट के अनुसार, 18 दिन फिल्म ने 33.25 करोड रुपए का कलेक्शन किया है| यह कमाई नौवे दिन के कलेक्शन के बराबर है| रिपोर्ट के मुताबिक अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 1062.9 कल रुपए हो गया है

इंडियन नेट कनेक्शन में बनी नंबर वन फिल्म

भारतीय नेट कलेक्शन के मामले में पुष्पा 2 अब देश की नंबर 1 फिल्म बन गई है| इससे पहले यह रिकॉर्ड बाहुबली 2 के पास था| बाहुबली 2 ने करीब 1030 पॉइंट 42 करोड रुपए का इंडियन बॉक्स ऑफिस कुल कलेक्शन किया था परंतु पुष्पा 2 ने इसे 18 दिन की कमाई में पीछे छोड़ दिया है और यह रिकॉर्ड अपने नाम हासिल कर लिया है| हालांकि वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म अभी भी बाहुबली और दंगल से पीछे है बाहुबली 2 ने 1788.06 करोड़ और दंगल ने 2070.3 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था| उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बाहुबली 2 और दंगल के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी

Advertisement
Puspha 2 Collection Day 18

वर्ल्डवाइड की कितनी कमाई है Puspha 2 की

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बात करें तो पुष्पा 2 ने 70 में दिन में 1467.80 करोड रुपए का कलेक्शन किया है जबकि 18 दिन फिल्म की कमाई करीब 1510 करोड़ तक पहुंच सकती है| विदेश में इस फिल्म ने 18 दिन में करीब 250 करोड रुपए का कारोबार किया है| वहीं देश भर में हिंदी में सबसे ज्यादा 652.9 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए शाहरुख खान की फिल्म जवान का इंडियन नेट कलेक्शन 640 पॉइंट 25 करोड़ का रिकॉर्ड टूट गया है

read more …

Advertisement
Share This Article
Follow:
मेरा नाम Malikhan Rajput है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंटेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version