iPhone 14 की कीमत पर बड़ा डिस्काउंट, खरीदने के लिए लग गई लाइन Amazon का महालूट offer!

4 Min Read
iphone-14-price-drops
Advertisement

अगर आप 2025 में iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका साबित हो सकता है| क्योंकि आईफोन 14 को अब कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट इस iphone सीरीज के अलग-अलग मॉडल अच्छी छूट दे रहा है

Advertisement

आपको बता दें कि आईफोन 14 को साल 2022 में मार्केट में पेश किया गया था| इस सीरीज बाद एप्पल दो और सीरीज को लांच कर चुका है कंपनी अगले साल iphone 17 को पेश कर सकती है| ऐसे में माना जा रहा है कि अब ई-कॉमर्स वेबसाइट आईफोन 14 के पुराने स्टॉक को क्लियर कर सकती है| iphone 14 सीरीज में मिलने वाले डिस्काउंट की एक बड़ी वजह हो सकती है

iphone-14-price-drops

iphone 14 मैं मिलने वाले दमदार फीचर

iphone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना वाला OLED डिस्प्ले मिलता है| और आपको आईफोन 14 में IP68 रेटिंग मिलती है इसलिए पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है| डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Cearmic Shield glass दिया गया है| यह स्मार्टफोन iOS 16 पर रन करता है जिसे आप ios 18.1 आप में अपग्रेड कर सकते हैं

iphone 14 स्टोरेज और कैमरा

अब अगर आईफोन 14 में मिलने वाले स्टोरेज और कैमरा के बारे में बात करें तो, iphone 14 मैं 6GB तक की रैम 512 जीबी तक के स्टोरेज दी गई है| और फोटोग्राफी के लिए इसके रियल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12 प्लस 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

Advertisement
iphone-14-price-drops

iphone 14 धमाकेदार ऑफर

अब इसके धमाकेदार ऑफर के बारे में बात कर लेते हैं अमेजॉन पर आईफोन 14 का 256gb वाला मॉडल इस समय 89,900 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है| यह प्राइस इसके ब्लैक मिडनाइट कलर वेरिएंट का है| वैसे तो इसकी प्राइस 1 लाख के करीब है लेकिन अमेजॉन ने एक झटके में इसकी कीमत में कटौती करती है| अमेजॉन ग्राहकों को इस वेरिएंट पर 26 परसेंट का डिस्काउंट दे रहा है और ऑफर के साथ आप सिर्फ इसे 66,900 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं|, फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में ही आप अपने ₹23000 की बचत कर लेंगे

इसके साथ साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ लेकर और भी डिस्काउंट पा सकते हो| अमेजॉन सिलेक्टेड बैंक कार्ड का ग्राहकों को ₹2000 तक का डिस्काउंट प्रोवाइड कर रहा है| इसके अलावा अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आप 37000 से ज्यादा की बचत कर पाएंगे

iphone 14 EMI

अगर आपका अब भी बजट कम है तो आप इस iphone 14 को emi पर भी ले सकते हैं| अमेजॉन इसे सिर्फ ₹3014 की मंथली EMI पर इस घर ले जाने का मौका दे रहा है

READ MORE…….

Advertisement
Share This Article
Follow:
मेरा नाम Malikhan Rajput है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंटेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version