अगर आप 2025 में iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका साबित हो सकता है| क्योंकि आईफोन 14 को अब कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट इस iphone सीरीज के अलग-अलग मॉडल अच्छी छूट दे रहा है
आपको बता दें कि आईफोन 14 को साल 2022 में मार्केट में पेश किया गया था| इस सीरीज बाद एप्पल दो और सीरीज को लांच कर चुका है कंपनी अगले साल iphone 17 को पेश कर सकती है| ऐसे में माना जा रहा है कि अब ई-कॉमर्स वेबसाइट आईफोन 14 के पुराने स्टॉक को क्लियर कर सकती है| iphone 14 सीरीज में मिलने वाले डिस्काउंट की एक बड़ी वजह हो सकती है
iphone 14 मैं मिलने वाले दमदार फीचर
iphone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना वाला OLED डिस्प्ले मिलता है| और आपको आईफोन 14 में IP68 रेटिंग मिलती है इसलिए पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है| डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Cearmic Shield glass दिया गया है| यह स्मार्टफोन iOS 16 पर रन करता है जिसे आप ios 18.1 आप में अपग्रेड कर सकते हैं
iphone 14 स्टोरेज और कैमरा
अब अगर आईफोन 14 में मिलने वाले स्टोरेज और कैमरा के बारे में बात करें तो, iphone 14 मैं 6GB तक की रैम 512 जीबी तक के स्टोरेज दी गई है| और फोटोग्राफी के लिए इसके रियल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12 प्लस 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
iphone 14 धमाकेदार ऑफर
अब इसके धमाकेदार ऑफर के बारे में बात कर लेते हैं अमेजॉन पर आईफोन 14 का 256gb वाला मॉडल इस समय 89,900 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है| यह प्राइस इसके ब्लैक मिडनाइट कलर वेरिएंट का है| वैसे तो इसकी प्राइस 1 लाख के करीब है लेकिन अमेजॉन ने एक झटके में इसकी कीमत में कटौती करती है| अमेजॉन ग्राहकों को इस वेरिएंट पर 26 परसेंट का डिस्काउंट दे रहा है और ऑफर के साथ आप सिर्फ इसे 66,900 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं|, फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में ही आप अपने ₹23000 की बचत कर लेंगे
इसके साथ साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ लेकर और भी डिस्काउंट पा सकते हो| अमेजॉन सिलेक्टेड बैंक कार्ड का ग्राहकों को ₹2000 तक का डिस्काउंट प्रोवाइड कर रहा है| इसके अलावा अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आप 37000 से ज्यादा की बचत कर पाएंगे
iphone 14 EMI
अगर आपका अब भी बजट कम है तो आप इस iphone 14 को emi पर भी ले सकते हैं| अमेजॉन इसे सिर्फ ₹3014 की मंथली EMI पर इस घर ले जाने का मौका दे रहा है
READ MORE…….