170 km की रेंज के साथ अगले महीने बाजार में होगी लॉन्च, Gogoro 2 series इलेक्ट्रिक स्कूटर

3 Min Read
Gogoro 2 series
Advertisement

Gogoro 2 seriesहमारे देश मे आज के समय मे इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा है \ इस डिमांड को देखते हुए कॉम्पनी एक से बड़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने मे लगी हुई है| आज हम आपको Gagoro की तरफ से आने वाली एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे बताने जा रहे है कॉमनी इस एलेक्टरी स्कूटर को अगले मन्थ मे लॉन्च करने की तयारी मे है दरअसल कॉम्पनी जल्द ही बाजार मे Gagoro 2 series इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है तो आई जानते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर के बारे मे

Advertisement

Gogoro 2 seriesके फीचर

सबसे पहले बात अगर हम फीचर करें तो Gagoro 2 series इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से शानदार लुक के अलावा फीचर के तौर पर हमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सव चार्जिंग पोर्ट फ्रन्ट मे डिस्क ब्रेक ,रयेर मे ड्रम ब्रेक, एलईडी हेडलाईघट, एलईडी इन्डिकेटर जेसे कई फीचर देखने को मिल जाते है

Gagoro 2 series

Gogoro 2 seriesकी दमदार परफॉर्मेंस

अब बार अगर दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के मिलने वाले बैट्री पैक तथा रेंज की बात करें तो आपको बता दें कि कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 किलो वाट की लिक्विड कोल्ड अब मोटर का उपयोग किया गया है| यह दमदार मोटर 196 एमपी का व्हील तर्क पैदा करने में सक्षम होगी, जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 170 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी|

Gogoro 2 series कीमत का लॉन्च डेट

अब बात अगर इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत तथा लॉन्च डेट की करें तो आपको बता दें कि कंपनी अभी तक Gagoro 2 series इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत तथा लेंस डेट को लेकर किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है परंतु रिपोर्ट के मुताबिक Gagoro 2 series इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में इसी साल नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा जहां पर इसकी कीमत 1.50 हो सकती है

Advertisement

ये भी पड़े ….

Advertisement
Share This Article
Follow:
मेरा नाम Malikhan Rajput है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंटेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version