Facebook पर 1K व्यूज़ पर कितना पैसा मिलता है? जानिए पूरी सच्चाई!

3 Min Read
Facebook पर 1K व्यूज़ पर कितना पैसा मिलता है? जानिए पूरी सच्चाई!
Advertisement

Facebook आज के डिजिटल दौर में हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाना चाहता है। खासकर फेसबुक पर वीडियो बनाकर लोग न सिर्फ फेमस हो रहे हैं बल्कि अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। लेकिन एक सवाल जो अक्सर लोगों के मन में होता है – “फेसबुक पर 1K यानी 1000 व्यूज़ पर कितने पैसे मिलते हैं?” आइए इस ब्लॉग में हम इस सवाल का आसान भाषा में जवाब देते हैं।

Advertisement

Facebookसे पैसे कमाने के तरीके

सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि फेसबुक पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं:

In-Stream Ads (वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापन):
अगर आपकी वीडियो 1 मिनट से ज्यादा लंबी है और आपका पेज Facebook Partner Program के लिए एलिजिबल है, तो फेसबुक आपकी वीडियो में विज्ञापन दिखाता है। इन्हीं विज्ञापनों से कमाई होती है।

Facebook पर 1K व्यूज़ पर कितना पैसा मिलता है? जानिए पूरी सच्चाई!

ब्रांड प्रमोशन:
कई कंपनियां पॉपुलर क्रिएटर्स से अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाती हैं और इसके बदले उन्हें पैसे देती हैं।
फेसबुक स्टार्स:
लाइव वीडियो में ऑडियंस स्टार्स भेज सकती है, जिससे क्रिएटर को डायरेक्ट पैसे मिलते हैं।

Advertisement

अब असली सवाल – 1K व्यूज़ पर कितनी कमाई होती है?

फेसबुक पर 1,000 व्यूज़ (1K views) पर मिलने वाले पैसे कई बातों पर निर्भर करते हैं:
ऑडियंस कहां की है (देश):
अमेरिका, कनाडा जैसे देशों से व्यूज़ मिलने पर ज्यादा पैसे मिलते हैं, जबकि भारत और पाकिस्तान जैसे देशों से कम।
कंटेंट का टॉपिक:
एजुकेशनल, फाइनेंस या टेक्नोलॉजी जैसे टॉपिक पर मिलने वाले विज्ञापन महंगे होते हैं, तो कमाई ज्यादा होती है।
एंगेजमेंट (लाइक, कमेंट, शेयर):
जितना ज्यादा एंगेजमेंट होगा, उतनी ज्यादा कमाई की संभावना होती है।

औसतन फेसबुक 1K व्यूज़ पर कितना देता है?

भारत में अगर आपके वीडियो पर 1,000 व्यूज़ आते हैं और वो मोनेटाइज्ड हैं (यानि आपके पेज ने फेसबुक के सारे नियम पूरे किए हैं), तो आपको औसतन ₹20 से ₹80 तक मिल सकते हैं।

read more………….

Advertisement
Share This Article
Follow:
मेरा नाम Malikhan Rajput है। मैं पिछले 1 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंटेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version