Ather Rizta अगर आप एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, जो सिंगल फुल चार्ज पर 160 किलोमीटर तक की रेंज दे सके और साथ ही साथ उसकी कीमत काफी कम हो तो बिल्कुल ऐसा स्कूटर Ather Energy कंपनी ने पेश किया है
जब से Ather Rizta स्कूटर को लांच किया गया है तब से अधिकतर लोग इसे खरीद रहे हैं क्योंकि इसमें आपको बेहतरीन शानदार फीचर भी मिलते हैं जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं होते हैं
यह स्कूटर स्टाइलिश और आकर्षक डिजाइन में मार्केट में उतर गया है| इसके इस स्कूटर की बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी काफी ज्यादा चार्ज होती है और बैटरी को कुछ होता है तो इसके लिए 5 साल की वारंटी मिलती है
Table of Contents
Ather Rizta खरीदने के फायदे
उदाहरण के लिए अगर आप हर रोज 20 किलोमीटर तक का सफर तय करते हैं तो इस हिसाब से आपको हर महीने 12 से ₹50 पेट्रोल का खर्च आ जाएगा किंतु अगर आप ther Rizta को खरीदने हैं तो
आपको महीने का खर्च मात्र 141 रुपए आता है इसका मतलब यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर आपको 1107 रुपए महीने के बचते हैं| यानी हर साल आपकी वजह 13284 रुपए तक होती है
Ather Rizta top Speed
दरअसल दोस्तों अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको सिंगल चार्ज में यह स्कूटर कम से कम 160 किलोमीटर तक की रेंज देता है| अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है
Ather Rizta Specification
Ather Rizta मैं 56 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है जिसमें 34 लीटर भूत में और 22 लीटर ट्रक में उपलब्ध है| यह स्कूटर ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है इसकी आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं| जबकि पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक लगाए हुए हैं
Ather Rizta Collor Option
कंपनी ने स्कूटर को तीन वेरिएंट और सात रंगों में लॉन्च किया है जिसमें पैंगोंग ब्लू, अल्फांसो एलो, सी अनांइस व्हाइट, कार्डोमोम ग्रीन आदिकालरों का ऑप्शन आपको मिल जाता है
Ather Rizta feature
डिस्प्ले
इसमें टीएफ़टी और एलसीडी डिस्प्ले का विकल्प है. एस वेरिएंट में डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले है, जबकि ज़ेड वेरिएंट में 7.0 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले है.
कनेक्टिविटी
इसमें स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी है.
सेफ़्टी
इसमें स्किड कंट्रोल, फ़ॉलसेफ़, टो और थेफ़्ट अलर्ट, लाइव लोकेशन शेयर जैसे फ़ीचर हैं. पार्किंग में खड़े स्कूटर में हल्की से भी हरकत होने पर इसकी लाइटें और अलार्म बज जाते हैं.
ब्रेकिंग
इसमें फ़्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक हैं.
स्टोरेज
इसमें 22 लीटर का फ़्रंट स्टोरेज स्पेस और 34 लीटर का बूट स्पेस है. अंडर सीट स्टोरेज में एक छोटा पॉकेट भी है.
बैटरी पैक
इसमें IP67 रेटिंग के साथ आने वाला बैटरी पैक है. इसकी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 400 मिमी है.
रेंज
एक बार चार्ज करने पर यह 123-160 किलोमीटर की रेंज देता है.
Ather Rizta price
Ather Rizta कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ इस फोटो को लांच किया है और इसके अनुसार कीमत रखी गई है अगर आप Ather Rizta 2.9 किलोवाट का खरीदने हैं तो इसकी कीमत लगभग 1,10,464 रुपए से शुरू होती है
2.9 किलो वाट और साथ में 3.7 का सपोर्ट करते हैं तो इसकी कीमत तकरीबन 123188 रुपए से शुरू होती है
read more …….